जीतू पटवारी को NCPCR का नोटिस, कहा- 'देश के बच्चों से मांगे माफी'

जीतू पटवारी को NCPCR का नोटिस, कहा- देश के बच्चों से मांगे माफी
X
मोदी सरकार के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधने के लिए जीतू पटवारी ने किया था ट्वीट। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री की तरफ से बुधवार को केन्द्र की सत्ता पर काबिज भाजपा को घेरने के लिए किए गए एक विवादास्पद ट्वीट पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट के कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को राष्ट्रीय बाल आयोग (NCPCR) ने नोटिस भेजा है। नोटिस में उन्हें तीन दिन में जवाब देने को कहा गया है। साथ ही देश के बच्चों से माफी मांगने की बात कही गई है।

बता दें जीतू पटवारी ने मोदी सरकार के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर निशाना साधने के लिए ट्वीट किया था, 'पुत्र के चक्कर में पांच पुत्री पैदा हो गईं- नोटबंदी, जीएसटी, महंगाई, बेरोजगारी और मंदी, लेकिन अभी तक 'विकास' पैदा नहीं हुआ।' इस ट्वीट पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं सहित कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी और जीतू को महिला जाति से नफरत करने वाला व्यक्ति बताया।

बीजेपी ने इस ट्वीट को 'नारी द्वेषी' बताते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग से जीतू पर कार्रवाई करने की मांग की। इस विवादित ट्वीट के लिए जीतू की चौतरफा आलोचना हो रही है। हालांकि, जीतू ने बुधवार रात अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और अपने पोस्ट के लिए खेद भी व्यक्त किया।

Tags

Next Story