NEEMACH COLLECTORATE: कलेक्टर कार्यालय में अचानक धूं - धूं कर जलने लगी गाड़ी

NEEMACH COLLECTORATE: कलेक्टर कार्यालय में अचानक धूं - धूं कर जलने लगी गाड़ी
X
NEEMACH COLLECTORATE: नीमच। शनिवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर खड़ी तूफान गाड़ी में अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई।

NEEMACH COLLECTORATE: नीमच। शनिवार को कलेक्टर (Collector) कार्यालय (Office) परिसर (Area) में जिला निर्वाचन कार्यालय के बाहर खड़ी तूफान गाड़ी (Car) में अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते गाड़ी में आग (Faire) लग गई। गाड़ी में की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सवार होकर आई थी जो महिला बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय में आयोजित एक बैठक में सम्मिलित होने लेकर आई थी।

कार्यकर्ताओं के उत्तर के बाद अचानकवहीं बन्द गाड़ी में से अचानक धुंआ निकलने लगा और देखते ही देखते आग लग गई। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना की गई जिसके बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नही हुई है।

Tags

Next Story