neemuch bhind accident death :नीमच में कार ने चार लोगों को कुचला, भिंड में टैंकर और ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर

नीमच। मध्य प्रदेश के नीमच जिले से दिल दहला देने वाली खबर ( neemuch bhind accident death ) सामने आई। बताया जा रहा है कि एक कार ने चार लोगों को कुचल दिया जिससे दो लोगों की मौके पर मौत हो गई,जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना बुधवार देर रात रामनगर के पास तीखी रुंडी की है। वहीं हादसे के बाद से कार चालक फरार हो गया। हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जीरन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उदयपुर रेफर किया गया
कार हादसे में जान गवाने वालों में पट्टू बाई (40) करणनाथ (24) ने की मौत हो गई। जबकि रोडू नाथ (60) और पवन बाई (53) गंभीर रूप से घायल हैं। रात में घायलों के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। हालत बिगड़ने पर रोडू नाथ को राजस्थान के उदयपुर रेफर किया गया।
सरपंच पर मारने आरोप लगाए
वहीं इस मामले में परिजन ने गांव के सरपंच पर मारने आरोप लगाए हैं। नीमच एसपी अमित तोलानी ने परिजन से चर्चा की। परिजन का आरोप है कि गांव के ही सरपंच सुखलाल नाथ ने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने अपनी गाड़ी से पहले टक्कर मारी, फिर उन पर गाड़ी चढ़ा दी।
भिंड से शुभम जैन की रिपोर्ट
वहीं भिंड जिले में टैंकर और ट्रैक्टर ट्रॉली की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर चालक एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। एक की हालत गंभीर है जिसे ग्वालियर रेफर किया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और NH719 पर जाम लगाया । मौके पर पुलिस पहुंच कर समझाइस के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम खोला । घटना बीती रात बिरखडी गांव के पास हुई। गोहद चौराहा थाना क्षेत्र का मामला है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS