NEERAJ CHOPRA : स्वर्ण पदक विजेता नीरज को शिवराज ने दी बधाई, पाकिस्तान के अरशद को हरा जीता खिताब

NEERAJ CHOPRA : स्वर्ण पदक विजेता नीरज को शिवराज ने दी बधाई, पाकिस्तान के अरशद को हरा जीता खिताब
X
NEERAJ CHOPRA : भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय एथलीट नीरज चौपड़ा को वर्ल्ड एथलीट चैम्पियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि एथलीट नीरज चौपड़ा की इस उपलब्धि से समस्त देशवासी हर्षित एवं गर्वित हैं।

NEERAJ CHOPRA :: भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Cm Shivraj) ने भारतीय एथलीट नीरज चौपड़ा (Neeraj Chopra) को वर्ल्ड एथलीट चैम्पियनशिप (Championship) में गोल्ड मैडल (Gold Medal) जीतने (Won) पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि एथलीट नीरज चौपड़ा की इस उपलब्धि से समस्त देशवासी हर्षित एवं गर्वित हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने आगे के संदेश में नीरज चौपडा का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि आप निरंतर ऐसे ही अपने स्वर्ण प्रदर्शन से देश का नाम रोशन करते रहें। नीरज चोपड़ा को इस उपलब्धी के लिए देश भर से उन्हें बधाईंयॉं प्रेषित की जा रही हैं।

रचा इतिहास

नीरज चोपड़ा ने सोमवार को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के लिए पहला स्वर्ण पदक हासिल करके और पाकिस्तान के अरशद नदीम को एक मीटर से भी कम अंतर से हराकर इतिहास रच दिया। वह आधिकारिक तौर पर अब 'विश्व चैंपियन' हैं और सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उनके पास स्वर्ण पदक हैं।

बता दें कि नीरज चौपड़ा ने इससे पहले भी देश के नाम कीर्तिमान दर्ज कराते हुए इतिहास रचा था। अब वर्ष 2023 में नीरज ने एक बार फिर अपने हुनर का परिचय देते हुए देश गौरवन्वित किया है। बता दें कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित राजनीतिक दलों की जानी मानी हस्तियां, बालीबुड सहित देश के दिग्गज नीरज की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाईयॉं दे रहे हैं।

Tags

Next Story