shahdol news; 70 साल की बुजुर्ग महिला की पड़ोसी ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, इस वजह से दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज

shahdol news; 70 साल की बुजुर्ग महिला की पड़ोसी ने की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, इस वजह से दिया वारदात  को अंजाम, मामला दर्ज
X
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद जब आरोपी घर से बाहर निकल रहा था। तब ग्रामीणों ने उसे कुल्हाड़ी के साथ देखा। जिसके बाद गांव के लोगों ने जब महिला के घर के भीतर देखा तो महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल से एक दिलदहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक बुज़ुर्ग महिला को पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने बेरहमी से कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उत्तार दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की। बता दें कि ये घटना शहडोल के बुढ़ार थाना क्षेत्र के खैरी गांव के इमली टोला की बताई जा रही है।

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का नाम कोदिया बाई पति भोलऊ सिंह है। जो शहडोल के बुढ़ार थाना के पास रहा करती थी। कोदिया बाई की उसके पडोसी बीरबल सिंह के साथ पुरानी रंजिश थी। जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था। इस दौरान जब महिला अपने घर में अकेली थी, मौका देखर बीरबल बुज़ुर्ग के घर पंहुचा और कुल्हाड़ी से धारधार वार कर महिला को मौत के घाट उत्तार दिया। जिसके बाद से आरोपी फरार चल रहा है रहा है।

आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने हत्या

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया। हत्या के बाद जब आरोपी घर से बाहर निकल रहा था। तब ग्रामीणों ने उसे कुल्हाड़ी के साथ देखा। जिसके बाद गांव के लोगों ने जब महिला के घर के भीतर देखा तो महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story