Nepal Pm In MP : इंदौर पहुंचे पीएम, सीएम ने किया स्वागत, जानें क्या है पूरा शेड्यूल

इंदौर। नेपाल के प्रधानमंत्री (Nepal PM to arrive in MP) इंदौर पहुंचे। नेपाल के प्रधानमंत्री का स्वागत सीएम शिवराज और मंत्री तुलसी सिलावट एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बताया कि नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' का इंदौर आगमन इंदौर विमानतल पर हुआ। वे 3 जून को दोपहर 1:15 बजे इंदौर विमानतल से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' दो जून को वायुयान द्वारा सुबह 10 बजे इंदौर आयें। वे यहां से महाकालेश्वर उज्जैन के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर में पुन: इंदौर आकर मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के साथ बैठक करेंगे।
दिल्ली के लिए रवाना होंगे
शाम को सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का भ्रमण करेंगे। वे होटल मेरियट में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयोजित रात्रि भोज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 3 जून को प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल पूर्वान्ह टी.सी.एस. और इन्फोसिस इकोनॉमिक झोन का भ्रमण करेंगे। वे यहां से दोपहर 1.15 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS