BURHANPUR FIRE NEWS: नेपानगर- गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, कारण अब तक पता नहीं, आग बुझाने के लिए दो फाइटर पहुंचे जेट

BURHANPUR FIRE NEWS: नेपानगर- गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, कारण अब तक पता नहीं, आग बुझाने के लिए दो फाइटर पहुंचे जेट
X
जिस महिला किसान के खेत में आग लगी थी,उसके नाम की पुष्टि किसान रेखाबाई पति सुरेश के रूप में हुई है। वे दोनों बहादुरपुर गांव के निवासी हैं। उनका कहना है कि मेरा खेत नेपानगर के ग्राम डवालीखुर्द में है जिस पर गन्ना फसल लगी हुई है। अज्ञात कारणों के चलते खेत में अचानक आग लग जाने से पूरी गन्ना फसल जलकर नष्ट हो गई है।

BURHANPUR FIRE NEWS: बुरहानपुर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के नेपाननगर के ग्राम डवालीखुर्द गांव में रविवार दोपहर एक गन्ने के खेत में आग लग गई। इसकी शिकायत सोमवार को महिला किसान की ओर से नेपानगर थाने में किया गया था। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि शाहपुर से फायर फाइटर जैट मंगवा कर आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक,जिस महिला किसान के खेत में आग लगी थी,उसके नाम की पुष्टि किसान रेखाबाई पति सुरेश के रूप में हुई है। वे दोनों बहादुरपुर गांव के निवासी हैं। उनका कहना है कि मेरा खेत नेपानगर के ग्राम डवालीखुर्द में है जिस पर गन्ना फसल लगी हुई है। अज्ञात कारणों के चलते खेत में अचानक आग लग जाने से पूरी गन्ना फसल जलकर नष्ट हो गई है।इसलिए पुलिस में शिकायत की गई जिसके बाद काफ़ी दिक्कतों के बाद आग पर काबू पाया गया है। हालांकि अब तक कितने का नुकसान हुआ इसका आकलन नहीं किया जा सका है।

फायर फायटर आने से पहले खुद आग बुझाते रहे किसान

फायर फायटर को सूचना देने पर एक फायर फायटर नेपा मिल का नेपानगर और दूसरा शाहपुर नगर परिषद से मौके पर पहुंचा। इससे पहले किसान खुद भी आग बुझाने में लगे रहे। करीब 12 लाख रूपए का नुकसान होने की बात कही गई।



Tags

Next Story