MP News : 73 वें दीक्षांत समारोह में नव आरक्षकों ने की परेड, अधिकारियों ने की हौंसला अफजाई

रिपोर्ट सादिक अली
नर्मदापुरम। पीटीएस पचमढ़ी की पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय ने देशभक्ति और जनसेवा की शपथ दिलाई। एक ही संस्था के पुलिस अधीक्षक के रूप में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन कराने एवं मप्र पुलिस की प्रशिक्षण मुखिया के रूप में दीक्षांत परेड की मुख्य अतिथि बनने वाली पहली अधिकारी बनी अनुराधा शंकर। पुलिस प्रशिक्षण शाला पचमढ़ी में प्रशिक्षणरत 258 नव आरक्षकों का दिनांक 18 अक्टूबर 2023 को पीटीएस पुलिस परेड ग्राउण्ड पर दीक्षांत परेड समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत परेड में मप्र के 36 जिलों के 258 नव आरक्षक प्रशिक्षण पूर्ण कर सम्मिलित हुए। परेड की सलामी श्रीमति अनुराधा शंकर, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) ने ली।
इन विषयों पर दिया प्रशिक्षण
73 वां बुनियादी प्रशिक्षण सत्र 20 फरवरी 2023 से प्रारंभ हुआ था, जिमसें प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण निदेशालय पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा "मध्यप्रदेश की स्थानीय परिस्थितियों तथा प्रशिक्षण की आवश्यकताओं को दृष्टिगत रखते हुए जारी नवीन बुनियादी प्रशिक्षण पाठ्यक्रम वर्ष 2012 के अनुसार, पुलिस की भूमिका तथा प्रशासन संगठन / भारतीय दण्ड संहिता, लघु अधिनियम / भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता साक्ष्य अधिनियम / पुलिस थाना प्रबंधन / अपराध की रोकथाम तथा आपदा प्रबंधन, यातायात प्रबंधन/कम्प्यूटर तथा कार्यालयीन उपकरण / संविधान मानवाधिकार व पुलिस नैतिकता, समाज और अपराध/विधि विज्ञान, न्यायिक चिकित्सा विज्ञान / पुलिस अनुसंधान / सुरक्षा तथा कानून व्यवस्था/व्यक्तित्व विकास, मानव व्यवहार व संवाद कौशल, लेखन कुशलता तथा दूरसंचार / कम्प्यूटर तथा कम्प्यूटर कार्य में प्रवीणता विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया।
दी बधाई
पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय ने प्रशिक्षण शाला पचमढ़ी में प्रशिक्षण पूर्ण कर देशभक्ति–जनसेवा, कर्तव्य परायणता व स्वार्थहीन कार्यबोध से जुड़े हुए जीवन लक्ष्यों की शपथ लेने वाले समस्त आरक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें ऐसी नौकरी का चयन करने जहाँ पर "सर्वजन हिताय - सर्वजन सुखाय" की भावना को अग्रसर करने के लिये जनता की सेवा, सुरक्षा व विकास के लिये काम करने के लिये भरपूर अवसर प्राप्त होते हैं के लिए बधाई दी। परेड के मुख्य अतिथि अनुराधा शंकर, अति० पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण ) पुलिस मुख्यालय भोपाल ने भी अपने संबोधन में संविधान व भारत मां के वास्तविक अर्थ व महत्व पर प्रकाश डालते हुए शपथ लेने वाले समस्त आरक्षकों की लगन, उत्साह, व कर्तव्यबोध को देखते हुए पुलिस विभाग के इन नये सदस्यों से अपेक्षा कि वे अपने भावी जीवन में आने वाली चुनौतियों को सहर्ष व सकारात्मक रूप से स्वीकार करते हुए प्रगति के पथ पर अग्रसर होंगे। वे हमेशा सुखी रहें व अपने कर्तव्य पर अग्रसर रहते हुए जनता और देश की सेवा में अग्रसर रहकर सभी प्रशिक्षित नव आरक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने कर्तव्य पद पर शानदार सफलता का कीर्तिमान स्थापित करने की शुभकामना दी ।
ये रहे शामिल
सत्र के सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थी को मुख्य अतिथि द्वारा नगद पुरुस्कार व शील्ड प्रदान की गई। इस अवसर पर पचमढ़ी के विभिन्न शासकीय विभागों के प्रमुख, नगर के गणमान्य नागरिक,राजनीतिक एवं पत्रकार बंधु व स्कूली बच्चे भी शामित हुए। विशिष्ट अतिथियों मे कर्नल डॉ. मनीषा आकरे, सीओ मिलिट्री अस्पताल, डायरेक्टर भारत स्काउट एण्ड गाईड, कैप्टन आकाश एईसी सेंटर पचमढ़ी, कर्नल डॉ. स्मिता मिश्रा सीआई एईसी सेंटर पचमढ़ी, पंकज जायसवाल, उपाध्यक्ष छावनी परिषद पचमढी, टूरिज्म डिपार्टमेंट / वन विभाग / शिक्षा विभाग, अनुराधा शंकर, प्रशिक्षण निदेशालय प्रमुख, निमिषा पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक पीटीएस प्रमुख, मिलिट्री अस्पताल प्रमुख कर्नल डॉ. मनीषा आकरे, मुख्य प्रशिक्षक एईसी सेंटर कर्नल डॉ. स्मिता मिश्रा शामिल रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS