नई शिक्षा नीति : सीएम की अध्यक्षता में होगी टास्क फोर्स की बैठक

नई शिक्षा नीति : सीएम की अध्यक्षता में होगी टास्क फोर्स की बैठक
X

भोपाल। नई शिक्षा नीति (2020) के विभिन्न पहलुओं को प्रदेश में प्रभावी तौर पर लागू करने और स्कूल शिक्षा के गुणवत्ता विकास हेतु सुझाव और मार्गदर्शन के लिए राज्य सरकार द्वारा गठित टास्क फोर्स की बैठक मंगलवार को आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में दोपहर 1 बजे वल्लभ भवन में आयोजित होने वाली इस बैठक में टास्क फोर्स के अध्यक्ष स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, सदस्य सचिव, दो संचालक सदस्य, तीन सदस्य सहित शासकीय क्षेत्र के 19 एवं निजी क्षेत्र के 24 प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर प्रस्तुतीकरण, सदस्यों से प्राप्त सुझावों पर चर्चा और अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा होगी।

Tags

Next Story