राजधानी के रेमडेसिविर दिल्ली के पेशेंट को लगे, इंजेक्शन चोरी मामले में आए नए तथ्य

राजधानी के रेमडेसिविर दिल्ली के पेशेंट को लगे, इंजेक्शन चोरी मामले में आए नए तथ्य
X
कोरोना एक आपदा है, और इस आपदा में भी कई ऐसे लोग हैं, जो अवसर तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ घटनाएं तो बेहद शर्मनाक होती हैं, जिसमें से एक घटना राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की है। पढ़िए पूरी खबर-

भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चोरी हुके रेमडेसिविर इंजेक्शन का मामला अब तक नही सुलझ पाया है, जबकि एक नया मोड़ इसमे जरूर सामने आ गया है। दिल्ली में चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन दिल्ली में एक पेशेंट को लगाया गया है। इस मामले में कई नए तथ्य भी निकल कर आ रहे हैं।

कोरोना एक आपदा है, और इस आपदा में भी कई ऐसे लोग हैं, जो अवसर तलाशने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ घटनाएं तो बेहद शर्मनाक होती हैं, जिसमें से एक घटना राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल से चोरी हुए रेमडेसिविर इंजेक्शन की है। 2 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक इस चोरी का खुलासा नही हो सका है, लेकिन कई नए तथ्य इस मामले में सामने आए हैं। जो इंजेक्शन चोरी चुके थे उनमें से 6 इंजेक्शन दिल्ली में एक मरीज को लगाए गए हैं। उन सभी इंजेक्शन की सीरीज भी चोरी हुए इंजेक्शन की सुई से मैच हो गए हैं। इतना ही नहीं इंजेक्शन को लेकर हमीदिया अस्पताल के रिकॉर्ड में भी घपला मिला है। जिसके चलते अब पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।

गौरतलब है कि हमीदिया अस्पताल के स्टोर रूम से 863 रेमडेसिविर के इंजेक्शन चोरी हो गए थे। जिस दिन ये इंजेक्शन चोरी हुए थे, उसी दिन 800 मरीजों को ये इंजेक्शन लगने थे। जहां से ये इंजेक्शन चोरी हुए, वह जगह दूसरे माले पर थी और वहां जाली को अंदर से काट कर क्राइम सीन बनाया गया था। इससे ये साफ हो रहा है कि अंदर का ही कोई व्यक्ति इस चोरी में शामिल है। हालांकि पुलिस इस तथ्य को लेकर कुछ साफ नही बोल रही है और फिलहाल जांच की ही बात कर रही है। 2 दिन बाद भी आरोपियों का कुछ खास सुराग पुलिस को नही मिला है।

Tags

Next Story