New Fire Brigade Models : फायर ब्रिगेड में शामिल हुईं डायल 100 के समान पांच नई गाड़ियां

भोपाल। नगर निगम भोपाल के फायर ब्रिगेड में डायल-100 के समान 5 नए वाहन शामिल हो गए हैं। इन वाहनों से संकरे रास्तों व मार्केट में आग बुझाने में आसानी होगी। इन वाहनों के आने से नगर निगम के फायर ब्रिगेड को आसानी होगी, क्योंकि पुराने वाहनों के हटने से अमले वाहन काफी कम हो गए थे।
आधुनिक फायर ब्रिगेड वाहन को भी शामिल
इस समय शहर में आग बुझाने के लिए नगर निगम के पास 18 मंजिल या 170 फीट की ऊंचाई पर लगने वाली आग पर आसानी से काबू पाने के लिए पर्याप्त वाहन हैं। साथ ही बहुमंजिला इमारतों के लिए हाइड्रोलिक मशीनें भी हैं। इधर, संकरे रास्ते और मार्केट में आग लगने पर अमले को दिक्कत आ रही थी। इसके लिए बाइक भी खरीदी गई थी, लेकिन वो भी रखे रहने से खटारा हो गई थीं। अब डायल-100 की तरह आधुनिक फायर ब्रिगेड वाहन को भी शामिल कर लिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS