New Market Haat Bazar : न्यू मार्केट की हाट स्मार्ट सिटी बाजार में शिफ्ट

New Market Haat Bazar : न्यू मार्केट की हाट स्मार्ट सिटी बाजार में शिफ्ट
X
स्मार्ट सिटी हाट बाजार में रविवार को न्यू मार्केट की हाट को शिफ्ट कर दिया गया। शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम का अमला सुबह से सक्रिय था और हर सब्जी विक्रेता से चर्चा कर स्मार्ट सिटी बाजार में दुकान ले जाने काे कहा। शाम तक सभी सब्जी व अन्य विक्रेता स्मार्ट सिटी एरिया में पहुंच गए।

भोपाल। स्मार्ट सिटी हाट बाजार में रविवार को न्यू मार्केट की हाट को शिफ्ट कर दिया गया। शिफ्टिंग को लेकर नगर निगम का अमला सुबह से सक्रिय था और हर सब्जी विक्रेता से चर्चा कर स्मार्ट सिटी बाजार में दुकान ले जाने काे कहा। शाम तक सभी सब्जी व अन्य विक्रेता स्मार्ट सिटी एरिया में पहुंच गए। इस बात के लिए भी वो तैयार हो गए कि अगले रविवार से हाट वहीं लगाएंगे। स्मार्ट सिटी हाट बाजार में जिन लोगों ने दुकानों को खरीदा है, उन्होंने भी दुकान खोलीं। इस कारण सब्जी विक्रेता को जहां जगह खाली मिली, वहीं दुकान लगा कर अपना स्थान सुरक्षित कर दिया। नगर निगम अमले ने भी उन्हें सहयोग प्रदान किया।

पिछले रविवार को हुआ था विरोध

न्यू मार्केट में पिछले रविवार को टीटी नगर की सड़कों पर लगने वाली साप्ताहिक हाट को स्मार्ट सिटी कंपनी के हाट बाजार में शिफ्ट करने का विरोध सभी विक्रेताओं ने किया था। क्योंकि समतल जगह उन्हें नहीं मिल पाई थी और लोग खरीदारी करने भी वहां नहीं पहुंच रहे थे। इस समस्या को हल करने के लिए नगर निगम का अमला सक्रिय रहा और लोगों को भी हाट शिफ्ट होने की जानकारी दी। इस कारण इस रविवार स्मार्ट सिटी हाट बाजार में ही लोग खरीदारी करने पहुंचे। न्यू मार्केट हाट व्यापारी शब्बीर खान का कहना है कि स्मार्ट सिटी हाट बाजार के आसपास व्यवस्था सुधरने से अब कोई दिक्कत नहीं है। डेढ़ हजार सब्जी की दुकानों की जगह अभी कम पड़ रही है, लेकिन व्यवस्था सुधरने से दिक्कत कम हो जाएगी।

Tags

Next Story