Mandsour news: धर्म के नाम पर मर्यादा का खेल हुआ शुरू, ड्रेस कोड को लेकर अब MP के इस मंदिर में लागू हुए नियम

मंदसौर : भारतीय संस्कृति की तर्ज पर मंदिर समिति ने हाल ही में भक्तों के लिए सख्त नियम लागू किया है। जिसमे उन्होंने साफ़ कर दिया है कि छोटे कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बता दें कि पहले ये नियम मध्यप्रदेश के अशोकनगर, भोपाल और उज्जैन के बाद अब मंदसौर में लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही मंदिर के बाहर एक बोर्ड भी लगाया गया है। जिसमे साफ़ कर दिया गया है कि मंदिर में उन्हें ही प्रदेश मिलेगा जो धर्म का पालन करेंगे। जिसका पोस्टर इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं।
पशुपतिनाथ मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड
बता दें कि यह मंदिर मंदसौर नगर में शिवना नदी के किनारे स्थित है। पशुपतिनाथ की मूर्ति पूरे विश्व में अद्वितीय प्रतिमा है ये प्रतिमा इस संसार की एक मात्र प्रतिमा है जिसके आठ मुख है और जो अलग-अलग मुद्रा में दिखाई देते है। इस मंदिर में दर्शन के लिए अक्सर भक्तों की भीड़ लगी रहती है। बता दे कि पहले राजनेता धर्म के नाम पर राजनीती करते थे। तो वही अब मंदिर के पुजारियों ने भी धर्म के नाम पर मर्यादा का खेल शुरू कर दिया है।
मंदिर प्रबंधन समिति ने गेट के बाहर बैनर-पोस्टर लगाए
श्रद्धालु नियमों का पालन करे इसके लिए पशुपतिनाथ मंदिर प्रबंधन समिति ने गेट के बाहर बैनर-पोस्टर लगाया है। जिसमें महिलाओं, बालिकाओं और पुरुषों से मर्यादित वस्त्र पहनकर मंदिर में प्रवेश करने की अपील की गई है। मंदिर में छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमुंडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। शहर के अन्य मंदिरों में भी इस प्रकार के पोस्टर लगाए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS