New Sultania Hospital News : न्यू सुल्तानिया अस्पताल में छठे फ्लोर पर कपड़े में लिपटी मिली मृत बच्ची

New Sultania Hospital  News : न्यू सुल्तानिया अस्पताल में छठे फ्लोर पर कपड़े में लिपटी मिली मृत बच्ची
X
कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित न्यू सुल्तानिया अस्पताल के छठे फ्लोर पर नवजात बच्ची का शव कपड़े में लिपटा मिलने से सनसनी फैल गई।

भोपाल। कोहेफिजा थाना क्षेत्र स्थित न्यू सुल्तानिया अस्पताल के छठे फ्लोर पर नवजात बच्ची का शव कपड़े में लिपटा मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार दोपहर अस्पताल अधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए मर्चूरी में रखवा दिया है। शव करीब दो से तीन दिन पुराना होने के कारण सड़ने लगा था। पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा उन प्रसूताओं की जानकारी जुटा रही है, जिनका अभी दस दिन के भीतर प्रसव हुआ है।

सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश जारी

एसआई अबु बकर सिद्धिकी ने बताया कि जेल हमीदिया अधीक्षक आशीष गोहिया द्वारा शुक्रवार दोपहर सूचना दी गई थी कि न्यू सुल्तानिया अस्पताल में छठी मंजिल पर किसी बच्ची का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तो पता चला कि जिस जगह मरीजों के अटैंडर अपना सामान रखते हैं, वहीं कपड़े में बच्ची का शव लिपटा हुआ था। बच्ची जन्म के बाद करीब एक सप्ताह की हो चुकी थी। उसकी मौत कैसे हुई इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस मां की तलाश कर रही है।

Tags

Next Story