BHOPAL AIIMS: दांत की समस्या से तुरंत मिलेगी राहत, अक्ल के साथ टेढ़ी दाढ़ को सीधा करने नई तकनीक आई सामने

भोपाल : राजधानी एम्स के दंत विभाग के प्रोफेसर डॉ. अंशुल राय द्वारा शोध कर विकसित की गई तकनीक को पूरे विश्व में राय स्ट्रैट लिफ्ट के नाम से जाना जाएगा। डॉ राय को उनके शोध टेढ़ी अक्ल की दाढ़ को सीधा कर उपयोग में लाने के लिए भारत सरकार, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग ने कॉपीराइट प्रदान किया है।
नई तकनीक से अक्ल दाढ़ निकलवाने की परेशानी होगी दूर
इस तकनीक से जो आंशिक रूप से इम्पेक्टेड दाढ़ होगी, उसे एक माइनर सर्जरी के द्वारा एक मॉडिफाइड एलीवेटर इंस्ट्रूमेंट के माध्यम से सीधा किया जा सकेगा। दो से तीन हफ्ते के बाद उस दांत से खाना भी शुरू किया जा सकेगा। इस इनोवेटिव तकनीक के आने से अक्ल दाढ़ निकलवाने की परेशानी को दूर किया जा सकेगा। अक्ल दाढ़ निकलवाने में जो खर्च आता है वह भी काम हो जाएगा। कई मरीजों का इस तकनीक से एम्स में इलाज किया जा चुका है।
दांत की परेशानी से मिलेगी राहत
मरीज को खाना खाने में जो तकलीफ होती है वह भी कम हो जाएगी और उसका एक दांत भी कम नहीं होगा। जिसका फायदा उसको खाना खाने में और चबाने में होगा। एम्स के कार्यपालक निदेशक प्रो डॉ अजय सिंह ने एवं समस्त फैकल्टी ने डॉ अंशुल राय को इस सफलता के लिए बधाई दी है। डॉ राय का दूसरा कॉपीराइट है जो उनको केंद्र सरकार ने दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS