ममता शर्मसार : धर्मशाला के बाहर शॉल में लिपटा मिला नवजात, पुलिस पहुंची मौके पर

ममता शर्मसार : धर्मशाला के बाहर शॉल में लिपटा मिला नवजात, पुलिस पहुंची मौके पर
X
निर्दयी मां ने नवजात को धर्मशाला के बाहर छोड़ा, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती। पढ़िए पूरी खबर-

राजगढ़। मां की ममता के किस्से तो अक्सर सुनने को मिलते रहते हैं, लेकिन ममता को शर्मसार करते किस्से भी यदा कदा सुनने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है, जहां ठंड की ठिठुरन में बीती रात लगभग दस बजे एक निर्दयी मां नवजात शिशु को शॉल में लपेटकर राजगढ़ के नया बस स्टैंड स्थित धर्मशाला के बाहर छोड़ गई।

जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग दस बजे राजगढ़ बस स्टैंड पर एक धर्मशाला के बाहर करीब 15 दिन के बालक को कोई शॉल में छोड़ गया। रोने के की आवाज सुनकर भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही राजगढ़ थाने से इंचार्ज एमएस वास्केल मौके पर पहुंचे।

थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है और करीब 15 दिन का दिख रहा है। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भेजकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया है। आगे कार्रवाई की जायेगी। जब हमारे द्वारा बच्चे की तलाश की गई तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. एम.एल.जैन ने बताया की बच्चे को विशेष देखरेख कर स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा रहा है।

Tags

Next Story