बारात लेकर दुल्हन लेने गये दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, बारातियों के साथ घर लौटा शव

बारात लेकर दुल्हन लेने गये दूल्हे की सड़क हादसे में मौत, बारातियों के साथ घर लौटा शव
X
दुल्हन की विदाई के लिए गाड़ी सजवाने जा रहा था दूल्हा। रास्ते में ही सड़क हादसे में हुई मौत।

घोड़ी चढ़कर बैंड बाजों के साथ बारात लेकर पहुंचे दूल्हे का उसकी दुल्हन (Groom) के घर आने की जगह शव पहुंचा। जिसे देखते ही घर में मातम छा गया। इसका पता लगते ही दोनों परिवारों में मातम छा गया। जहां बेटे की मौत के बाद एक घर का चिराग बुझ गया। तो वहीं दूसरी तरफ बेटी के सात फेरे लेते ही उसकी विदाई होने से पहले ही सुहाग उजड़ गया। कुछ ही मिनटों में खुशियों की किलकारियों से गुंज रहा घर मातम की चीखों में बदल गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, कृष्णा कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय सोनू पुत्र रामबाबू बाल्मीक की 26 अप्रैल को शादी थी। वह परिवार के साथ सोमवार शाम 5 बजे भिंड निज निवास से बारात के साथ में ग्रामवल्कि का पूरा कुरेन्था अम्भा पोरसा बारात लेकर निकला था। परिजनों ने बताया कि शादी की सभी रस्म पूरी हो गई। दुल्हन के विदाई का समय चल रहा था। इसी दौरान दूल्हा दुल्हन की विदाई कराने के लिए अपनी गाड़ी को फूलों से सजवाने की बात कहकर बाजार की ओर निकल गया। इसी दौरान उसकी गाड़ी रास्ते में रोड किनारे एक खंभे से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही गाड़ी पलटते हुए खेत में जा गिरी। हादसे में दूल्हा सोनू बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर मृतक के परिवार वाले और ससुराल पक्ष के लोग पहुंचे। उन्होंने घायल को अस्पताल भिजवाया। जहां से डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर के बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया। यहां अस्पताल पहुंचने से पहले ही दूल्हे सोनू की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस दुखद घटना से परिवार मोहल्ले में मातम छा गया है।

Tags

Next Story