Big News : लघु उद्योग भारती के प्रोजेक्ट पर एनजीटी की रोक, 6 हफ्तों में मांगी रिपोर्ट और संबंधितों से जवाब भी

भोपाल। राजधानी के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में लघु उद्योग भारती को दी गई जमीन को लेकर एनजीटी ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच टीम 6 हफ्तों के भीतर रिपोर्ट पेश करेगी। तब तक इस प्रोजेक्ट पर रूकावट रहेगी।
गौरतलब है कि लघु उद्योग भारती को 10,000 वर्ग फिट में कार्यालय निर्मित करने के लिए जमीन आवंटित की गई है। गोविंदपुर उद्योगिक क्षेत्र में एकमात्र पार्क पर को उजाड़ कर राज्य स्तरीय ऑफिस बनाने की चर्चा है। आपको याद होगा, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इसके विरोध में प्रदर्शन भी किया था।
इस मामले में लगाई गई याचिका की सुनवाई करते हुए एनजीटी (राष्ट्रीय हरित अधिकरण), भोपाल ने समिति का गठन कर 6 हफ्तों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। एनजीटी ने सचिव,एम.एस.एम.ई., उद्योग आयुक्त, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भोपाल, लघु उद्योग भारती से 6 हफ्तों के भीतर जवाब भी मांगा है। उक्ताशय की जानकारी याचिकाकर्ता हाकिम रघुवंशी के अधिवक्ता अभिमन्यु श्रीवास्तव और कुलदीप रघुवंशी ने दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS