Bhopal news : NHM संविदा आउटसोर्स ने निकाली पैदल तिरंगा यात्रा, सीएम के आगे मांगों के लेकर लगांगे गुहार

Bhopal news : NHM संविदा आउटसोर्स ने निकाली पैदल तिरंगा यात्रा, सीएम के आगे मांगों के लेकर लगांगे गुहार
X
NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य सपोर्ट स्टाफ कर्मचारी संघ अपनी मांगों को सीएम के सामने रखने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वादा निभाओ पैदल तिरंगा यात्रा निकाली है।

भोपाल। NHM संविदा आउटसोर्स स्वास्थ्य सपोर्ट स्टाफ कर्मचारी संघ अपनी मांगों को सीएम के सामने रखने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने वादा निभाओ पैदल तिरंगा यात्रा निकाली है। 15 सितंबर को टाउन हॉल बस स्टेण्ड जिला सीहोर से शुरू हुई यह यात्रा आज सीएम हाउस पहुंच जाएगी। यहां सीएम से सभी कर्मी उन्हें पुनः NHM में मर्ज करने की गुहार लगाएंगे। साथ ही कर्मी अनुरोध भी करेंगे कि शीघ्र उनकी मांगो पर ध्यान दिया जाए और महापंचायत बुलाई जाए। कर्मियों द्वारा अपनी मांगों को पूरी कराने के लिए आदेश जारी करने और निर्देश दिए जाने का अनुरोध भी किया जाएगा।

कर्मियों की मांगें

1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा से हटकर रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को पुनः एनएचएम में मर्ज किया जाए अथवा विभाग में पदों पर नियमित किया जाए।

2. निष्कासित कर्मचारियों को पुनः सेवा में वापस लिया जाए एवं आउटसोर्स डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सपोर्ट स्टाफ को एनएचएम में मर्ज किया जाए।

Tags

Next Story