BHOPAL NEWS: मांगों को लेकर NHM आउटसोर्स कर्मचारियों ने निकाली रैली, हाथ में राखी और फूल माला लेकर सीएम से लगाई गुहार

भोपाल : मध्यप्रदेश में इन दिनों तबादले और प्रदर्शन का दौर जारी है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए हर वर्ग के कर्मचारी मौके का फायदा उठाने हुए अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए सरकार के ऊपर दबाव बनाने के चलते प्रर्दशन कर रहे है। ताकि चुनावी साल में उनका भी भला हो सके। इसी के चलते आज भी NHM संविदा आउट सोर्स के कर्मचारीयों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पॉलिटेक्निक चौराहे से रैली निकाली। जिसमे बड़े तादाद में महिलाओं ने रैली निकालकर सीएम शिवराज से मदद की गुहार लगाई।
राखी भेट कर कर्मचारीयों ने सीएम से लगाई मदद की आस
दरअसल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हटाकर रोगी कल्याण समिति आउटसोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारी और निष्कासित कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पद पर समायोजन करने की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर कर्मचारी लामबंद हुए हैं। 22 अगस्त सुबह 8:30 बजे से हज़ारों की तादाद में कर्मचारी पॉलिटेक्निक चौराहे पहुंचे और रैली निकलकर सीएम हाउस पहुंचे । इस दौरान सभी एनएचएम कार्यकर्ता और महिलाएं ने अपने हाथों में राखी और फूल माला लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पहुंचे और राखी भेंट करते हुए मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई।
मांगों को लेकर सड़क पर उतरी आउट सोर्स के कर्मचारी
प्रदर्शनकर्मियों का कहना है कि लंबे समय से वो मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे है। लेकिन इसके बाद भी अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुई। हाल ही में सीएम शिवराज ने संविधा कर्मचारी की महा पंचायत बलाई थी। लेकिन इसके बाद भी मांगे पूरी नहीं की गई। जिसको लेकर अब प्रदर्शन कर्मचारी सड़क पर उतार गए है। जिसको लेकर NHM संविदा आउट सोर्स के कर्मचारीयों ने बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी के बगले का घेराव कर आंदोलन किया।
इन मांगो को लेकर करेंगे प्रदर्शन
1. Bhopal NHM strike today: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा से हटाकर रोगी कल्याण समिति एवं आउटसोर्स किए गए सपोर्ट स्टाफ कर्मचारियों को विभाग में रिक्त पदों पर नियमित किया जाए या राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मर्ज किया जाए अन्य कर्मचारियों की तरह लाभ दिया जाए।
2. Bhopal NHM strike today: निष्कासित कर्मचारियों को सेवा में वापस लिया जाए।
3. Bhopal NHM strike today: विभाग में आउट सोर्स द्वारा भर्ती किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सपोर्ट स्टाफ को एनएचएम में मर्ज किया जाए।
4. Bhopal NHM strike today: स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्स प्रथा समाप्त की जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS