पीएफआई पर एक बार फिर एनआईए, एटीएस की रेड: भोपाल, इंदौर सहित 7 शहरों में कार्रवाई, दो दर्जन से ज्यादा गिरफ्तार

भोपाल। देश के 8 राज्यों के साथ बीती रात मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर सहित आधा दर्जन से ज्यादा शहरों में एनआईए एवं एटीएस ने मप्र पुलिस के साथ मिलकर पीएफआई के ठिकानों पर छापा मारा है। कार्रवाई के दौरान इंदौर के पांच पीएफआई कार्यकर्ताओं के अलावा दो दर्जन से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन्हें दिल्ली नहीं ले जाया गया है। इन्हें भोपाल स्थित एनआईएस की स्पेशल कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
इन शहरों में पड़ा छापा
पीएफआई के इंदौर, भोपाल, उज्जैन, नीमच, शाजापुर, श्योपुर ओर गुना के ठिकानों पर देर रात छापे मारे गए हैं। इंदौर से सईद टेलर निवासी छत्रीबाग, दानिश गौरी निवासी माणिकबाग, तौशिफ छिपा निवासी छिपा बाखल, यूसुफ़ निवासी छिपा बख़ाल एवं वसीम निवासी ग्रीन पार्क कालोनी को गिरफ़्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार इंदौर से कुल आठ को गिरफ्तार करना था लेकिन तीन हाथ नहीं लग सके।
35 थे एजेंसी की रडार पर, 25 गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार एजेंसियों के रडार में पूरे प्रदेश में 35 लोग थे लेकिन अब तक पच्चीस को गिरफ्तार कर लिया गया है। टेरर फ़ंडिंग ओर 2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की साज़िश को लेकर यह छापा मार कार्यवाही की जा रही है।
एमपी सहित 8 राज्यों में की जा रही है छापेमारी
आगे भी होगी कार्यवाही
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS