NIA RAID NEWS ; जबलपुर में NIA की रेड, वकील के घर पर हुई छापेमारी, 200 से ज्यादा पुलिस बल तैनात

जबलपुर : मध्य प्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार देर रात एनआईए की टीम ने हाईकोर्ट के वकील के घर पर स्थानीय पुलिस के साथ छापामार कार्रवाई की। यह छापेमारी देर रात की गई थी। जिसमे बड़ी तादाद में पुलिस बाल तैनात थे। जानकारी के अनुसार NIA की टीम ने बड़ी ओमती क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के घर के आसपास कार्रवाई की। सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में एनआइए की पूर्व में हुई कार्रवाइयों से मिले इनपुट के आधार पर दल ने छापे मारे हैं। जांच दल को मौके से आपत्तिजनक साहित्य और हथियार मिलने की जानकारी सामने आई है। भोपाल और दिल्ली से आई टीम न्यायालय से सर्च वारंट लेकर पहुंचीं।
हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए उस्मानी के घर पर हुई छापामारी
एनआईए की टीम ने देर रात जबलपुर के बड़ी घंटाघर, ओमती स्थित हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता ए उस्मानी के घर समेत आधा दर्जन स्थानों पर दबिश दी। दिल्ली और भोपाल से पहुंचे करीब एक दर्जन आईपीएस अफसर और 200 पुलिसकर्मियों की टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया। मेन रोड बंद कर दिया गया और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया, ताकि कार्रवाई में किसी तरह की परेशानी न हो।
मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर पर हुई छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार NIA की टीम ने मकसूद कबाड़ी और अहद उल्लाह अंसारी के घर पर दबिश दी है। देर शाम हुई इस कार्रवाई में बड़ी तादाद में पुलिस बाल तैनात है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है।
आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर हुई कार्रवाई
बता दें कि भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से एनआईए ने 16 आतंकियों को पकड़ा था। इनमें से 10 भोपाल, 1 छिंदवाड़ा व 5 हैदराबाद से पकड़े गए थे। जिन्हें एनआईए ने रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी और उनसे ही जो इनपुट मिले थे उसी के आधार पर जबलपुर में एनआई ने ये छापेमारी की है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS