देश के कई राज्यों में NIA का छापा, अलग अलग जगहों पर रेड, मध्य प्रदेश के ग्वालियर और बड़वानी में कार्रवाई

भोपाल : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार की सुबह मध्यप्रदेश समेत देश के कई में राज्यों में छापे मारे हैं। NIA ने यह छापेमारी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, और उत्तराखंड समेत कई जगहों पर की है।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर और बड़वानी में NIA का छापा
आतंकियों और गैंगस्टर के खिलाफ NIA की बड़ी कार्रवाई लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज NIA ने देशभर में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर लिंक केस में की जा रही है। एनआईए ने एमपी के बड़वानी और ग्वालियर में भी छापा मारा है। बता दें कि NIA की छापेमार कार्रवाई में बदमाशों और आतंकियों के कनेक्शन और खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने को लेकर हुई है, जिनपर 5 केस दर्ज है।
100 से ज्यादा जगह छापे
NIA पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, यूपी, एमपी और उत्तराखंड में 100 से ज़्यादा जगहों पर छापेमारी कर रही है। इनमें से पंजाब में ही करीब 60 जगह है, जहां छापेमारी की जा रही है। एजेंसी ये छापेमारी बदमाशों और आतंकियों के गठजोड़ और खालिस्तानी आतंकियों की मदद करने के आरोप में कर रही है। जानकारी के अनुसार करीब तीन दर्ज मामलों में ये छापेमारी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS