NIA raids : NIA ने की रतलाम में रेड ,जयपुर बलास्ट के मास्टरमाइंड इमरान के फार्म हाउस पर मारा छापा

रतलाम: राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) (NIA raids ) ने सोमवार को रतलाम में एक रेड की है। यह रेड जयपुर बम ब्लास्ट की साजिश करने वाले राष्ट्रद्रोही ग्रुप सूफा से जुड़े सदस्यों के ठिकानों पर की गई है। इसी क्रम में जांच एजेंसी (NIA raids ) की तीन सदस्य टीम बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड इमरान के फार्म हाउस पर जांच करने पहुंची है। इस टीम में इमरान की संपत्ति को अटैच कर दिया है और इसका नोटिस भी जारी कर दिया है ।राष्ट्रीय जांच एजेंसी के साथ रेवेन्यू और लोकल पुलिस की टीम भी साथ रही है।
मार्च 2022 में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए थे
राजस्थान के निंबाहेड़ा से इस आतंकवादी संगठन के सदस्य मार्च 2022 में विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़े गए थे। मुख्य आरोपी इमरान अभी भी जेल में है। कहा जा रहा है कि वह अपने फार्म हाउस का इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों के लिए करता था । इस फार्म हाउस में IED बम बनाने की ट्रेनिंग दी जाती थी।
जयपुर में हिंसा फैलाने की साजिश का आरोप है
यह मामला आतंक और टेरर फंडिंग से जुड़ा है इसी मामले में 10 महीने पहले भी (NIA) की टीम रतलाम पहुंची थी और अपनी जांच को पूरा कर जयपुर की स्पेशल NIA कोर्ट में 11 अपराधियों के खिलाफ बम ब्लास्ट कर जयपुर में हिंसा फैलाने की साजिश का आरोप है।
यह 11 आरोपी निम्न है
इमरान खान उर्फ इमरान कुंजड़ा पिता मोहम्मद यूनुस निवासी रतलाम
इमरान पिता मोहम्मद शरीफ निवासी रतलाम
आमिर खान उर्फ आमीन फावड़ा निवासी रतलाम
मोहम्मद आमीन पटेल निवासी रतलाम
मजहर खान पिता इसराइल खान निवासी रतलाम
फिरोज खान पिता फकीर मोहम्मद निवासी रतलाम
मोहम्मद यूनुस पिता याकूब याकी निवासी रतलाम
सैफुल्लाह खान पिता रमजानी अली निवासी रतलाम
अल्तमश खान निवासी रतलाम
जुबेर खान पिता फकीर मोहम्मद निवासी रतलाम
आकिफ अतीक निवासी ठाणे, महाराष्ट्र
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS