governance 'विकसित भारत 2047 टीम इंडिया की भूमिका' पर नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक, शिवराज हुए शामिल

governance मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivaraj) दो दिवसीय (days) दिल्ली दौरे (delhi tour) पर हैं। नई दिल्ली के प्रगति मैदान (pragati maidan) स्थित सम्मेलन केंद्र (sammelan centre) में 'विकसित भारत 2047 टीम इंडिया की भूमिका' पर नीति आयोग की शासी परिषद की 8वीं बैठक (meeting) में शिवराज सिंह चौहान अन्य मंत्रियों के साथ शामिल हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपालों, केंद्रीय मंत्रियों और नीति आयोग के उपाध्यक्ष तथा सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम पर बल, बुनियादी ढांचा और निवेश, अनुपालन में कमी करना, महिला अधिकारिता, स्वास्थ्य और पोषण, कौशल विकास और क्षेत्र के विकास तथा सामाजिक बुनियादी ढांचे के लिए गति शक्ति विषयों पर चर्चा हुई।
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश में केंद्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन, नवाचारों को लेकर प्रजेंटशन दिया। इसके साथ ही प्रदेश सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ चर्चा की गयी।
28 मई की सुबह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी मुख्यमंत्री शिवराज शामिल होंगे। दिल्ली दौर पर मुख्यमंत्री शिवराज के साथ ही प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस भी उनके साथ दिल्ली में ही हैं। नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, पदेन सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री और नीति आयोग के उपाध्यक्ष और अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS