नितिन गडकरी ने प्रत्याशियों के हित में जनता से मांगा समर्थन,सौसर में बनाया चुनावी माहौल, कहा - तीन राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार

नितिन गडकरी ने प्रत्याशियों के हित में जनता से मांगा समर्थन,सौसर में बनाया चुनावी माहौल, कहा - तीन राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार
X
इसके साथ ही गडकरी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी साथ ही एनएचएआई प्रोजेक्ट शुरू होंगे।बता दें कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है।

छिंदवाड़ा : मध्यप्रदेश में चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार चरम पर है। प्रदेश में राजनीतिक दल लगातार प्रदेश के हर क्षेत्रों का दौरा कर जनता से पार्टी के हित में समर्थन की मांग कर रहे है। तो वही दूसरी तरफ समय की कमी को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस के स्टार प्रचारक जनता को साधने में लगे हुए है। इसी कड़ी में आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बीजेपी के हित में चुनावी माहौल बनाने के लिए सौसर पहुंचे, जहां पर उन्होंने जनसभा कर जनता से पार्टी के लिए समर्थन की मांग की। इसके साथ ही गडकरी ने परसिया एवं सौसर में चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस बार 3 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी।

नितिन गडकरी ने परासिया और सौसर में किया जनसभा

इसके साथ ही गडकरी ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में मेट्रो ट्रेन चलाई जाएगी साथ ही एनएचएआई प्रोजेक्ट शुरू होंगे।बता दें कि चुनाव प्रचार समाप्त होने के लिए सिर्फ एक दिन का समय बचा है। ऐसे में पार्टी के लिए प्रचार के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी परासिया और सौसर पहुंचे थे जहां उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में आम जनता से समर्थन मांगा गडकरी ने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव हो रहे हैं जिनमें तीन राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी हम मिजोरम में और तेलंगाना में अच्छा करेंगे।

Tags

Next Story