Protest : न झंडे, न नारे, न ही कोई हड़ताल, चित्र लगाकर किया द्रोहियों पर वार

Protest : न झंडे, न नारे, न ही कोई हड़ताल, चित्र लगाकर किया द्रोहियों पर वार
X
सनातन धर्म के लिए भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने चित्र लगाकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके बेटे का चित्र मंदिर की फर्श पर लगाया है।

जबलपुर। जिले के एक वार्ड में प्रदर्शन का अलग ही रूप देखने को मिला है। न झंडे, न नारे, न ही कोई हड़ताल, केवल चित्र के माध्यम से यह अनोखा प्रदर्शन किया गया है। सनातन धर्म के लिए भाजपा पार्षद जीतू कटारे ने चित्र लगाकर प्रदर्शन किया है। उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और उनके बेटे का चित्र मंदिर की फर्श पर लगाया है। उन्होंने लोगों से चित्र के ऊपर पैर रखकर मंदिर में जाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने दिव्यांगों की ट्राय साईकिल के पैर रखने के स्थानों पर भी चित्र लगाया है।

आपको बता दें जीतू कटारे जबलपुर में महाराणा प्रताप वार्ड से भाजपा पार्षद हैं। कुछ दिन पहले तमिलनाडु के सीएम पुत्र उदयनिधि स्टालीन ने सनातन धर्म को ख़त्म करने की बात कही थी। इसके लिए कटारे ने आज प्रदर्शन किया है।



Tags

Next Story