MP election 2023 : इस विधानसभा से चुनाव लड़ने का नहीं है अधिकार, कलेक्टर को सैंपा ज्ञापन

MP election 2023 : इस विधानसभा से चुनाव लड़ने का नहीं है अधिकार, कलेक्टर को सैंपा ज्ञापन
X
भारतीय अनुसूचित जाति अधिकार मंच मध्यप्रदेश जिला खण्डवा ईकाई द्वारा बाबा साहब आम्बेडर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

रिपोर्ट प्रवीण दुबे

खण्डवा। भारतीय अनुसूचित जाति अधिकार मंच मध्यप्रदेश जिला खण्डवा ईकाई द्वारा बाबा साहब आम्बेडर प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मांग की गई कि खण्डवा विधायक देवेंद्र वर्मा द्वारा वर्षों से अनुसूचित जाति के अधिकारों पर कुठाराघात किया जा रहा है, जो कि अनैतिक एवं असंवैधानिक है। इनको अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित खण्डवा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का भी अधिकार नहीं है, न ही अनुसूचित जाति के लिए जो सुविधाएँ प्रदान की गई हैं उनको प्राप्त करने का अधिकार है।

किन्तु देवेंद्र वर्मा वर्षों से इन सुविधाओं का एवं आरक्षण का लाभ लेते आ रहे हैं। जबकि वर्मा जाट जाति से सबंधित है। इनके पूर्वज भी जाट जाति के रहे है। यह संविधान के तहत मध्यप्रदेश में अनसुचित जाति नहीं है। इन्होंने अपने फर्जी दस्तावेज तैयार कर स्वयं को जाट से सिलावट जाति का घोषित किया है। जो कि अनुचित एवं अवैधानिक है तथा असंवैधानिक है। जिसका सम्पूर्ण रिकार्ड शासन एवं उच्चस्तरीय अनुसूचित जाति छानबीन समिति के पास उपलब्ध है। साथ ही विधायक देवेन्द्र वर्मा के दबाव में पिछले तीन वर्षों से इस समिति के पास प्रकरण लंबित है। खण्डवा विधायक देवेन्द्र वर्मा को तत्काल प्रभाव से मध्यप्रदेश विधानसभा की सदस्यता से निष्काषित कर भविष्य में भी इन्हें अनुसूचित जाति के लाभ प्राप्त करने से रोका जावे।

Tags

Next Story