MP ELECTION 2023: इंदौर की 1 विधानसभा से सपा प्रत्याशी रजनीश जैन का नामांकन निरस्त, कलेक्टर कार्यालय में रजनीश जैन का हंगामा

MP ELECTION 2023: इंदौर की 1 विधानसभा से  सपा प्रत्याशी रजनीश जैन का नामांकन निरस्त, कलेक्टर कार्यालय में रजनीश जैन का हंगामा
X
MP ELECTION 2023: इंदौर। इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सपा प्रत्याशी रजनीश जैन का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। हालांकि उनका नामांकन निरस्त करने को लेकर कोई अधिकरिक जानकारी नहीं आई है कि किस कारण से उनका नामांकन क्यों निरस्त किया है।

MP ELECTION 2023: इंदौर। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख सोमवार को खत्म होने के साथ नामांकन की जांच आज मंगलवार को होगी। वहीं इस नामांकन में 21 से 30 अक्टूबर तक 136 परचे दाखिल किए गए। 107 उम्मीदवार इंदौर के विधानसभा चुनाव में सामने आए। 50 से ज्यादा निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में उतरेंगे।

सपा प्रत्याशी रजनीश जैन का नामांकन निरस्त

इसी कड़ी में इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 के सपा प्रत्याशी रजनीश जैन का नामांकन निरस्त कर दिया गया है। हालांकि उनका नामांकन निरस्त करने को लेकर कोई अधिकरिक जानकारी नहीं आई है कि किस कारण से उनका नामांकन क्यों निरस्त किया है। बता दें कि नामांकन निरस्त होने सपा प्रत्याशी रजनीश जैन बौखला गए और कलेक्टर कार्यालय में ही हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने रजनीश जैन को समझाते दिखाई दिए ।

संजय शुक्ला का भी नामांकनल निरस्त

इसी के साथ ही इंदौर 1 विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला की पत्नी अंजलि शुक्ला का नामांकन भी खारिज हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी अंजलि शुक्ला ने बी फॉर्म नहीं लगाने के चलते निरस्त किया गया। रायसेन जिले की भोजपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फॉर्म होल्ड कर दिया गया है। वहीं उनके बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म निरस्त कर दिया गया है। सुरेंद्र पटवा के दो अलग-अलग शपथ पत्रों में दी गई जानकारी में भिन्नता के चलते फॉर्म होल्ड किया गया है। निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कल सुबह 11 बजे विशेषज्ञों से राय के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।


Tags

Next Story