Indore Congress : नूरी खान की बुलंद आवाज, भरे मंच से कांग्रेस नेताओं से कर दी बड़ी मांग

Indore Congress : नूरी खान की बुलंद आवाज, भरे मंच से कांग्रेस नेताओं से कर दी बड़ी मांग
X

Indore Congress :मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव अब खुले तौर पर बुलंद आवाज से अपनी मांगों तक पहुंचने लगा है। राजनैतिक सम्मेलन अब राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं पर जाकर ठहरने लगा है। ऐसा ही एक नजारा मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में देखने को मिला।

जानकारी के अनुसार इंदौर में कांग्रेस द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों और नेताओं की सामाजिक परिचर्चा के लिए एक बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भोपाल से विधायक आरिफ मसूद, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह समेत कई नेता मंच पर मौजूद थे। बैठक के दौरान मंच से ही अल्पसंख्यक वर्ग की ओर से टिकट की मांग उठाई।

दसरअसल, बैठक के दौरान विधानसभा चुनावों को लेकर नेताओ ने अपनी अपनी आवज बुलंद की। इस दौरान राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने वाले नेताओं ने टिकट देने का वीणा उठा दिया। यह वीणा कोई और नहीं बल्कि महिला कांग्रेस की वरिष्ट नेत्री नूरी खान ने उठाया। नूरी खान ने कहा कि मैं टिकट नहीं मांग रही हूं, लेकिन यदि जनता की ओर से आवाज आएगी, तो यह मांग जनता की मानी जाएगी.।

नूरी की बुलंद आवाज बोले नेता

नूरी खान की इस मांग को लेकर पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने अपने संबोधन में कहा की टिकट मांगना सबका अधिकार है, लेकिन पार्टी जिसे टिकट देगी, उसे सभी को मिलकर जिताना है हमे यह संकल्प लेना होगा।

Tags

Next Story