मुख्यमंत्री को घटिया चाय देने पर अधिकारी को नोटिस, मुख्यमंत्री की आपत्ति के बाद कलेक्टर ने किया निरस्त, जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम

भोपाल। खजुराहो एयरपोर्ट में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को घटिया चाय देने पर वहां के एसडीएम ने राजनगर के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी राकेश कन्हुआ को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। 11 जुलाई को मुख्यमंत्री चौहान ट्रांजिट विजिट के तौर पर खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे थे। उनके चाय नाश्ता की जवाबदारी कन्हुआ को दो दिन पहले ही सौंप दी गई थी। जब मुख्यमंत्री को ठंडी और अच्छी चाय न मिली तो उन्हें नोटिस जारी कर दिया गया। बाद में इस मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री के निर्देश पर छतरपुर कलेक्टर ने इस नोटिस को यह कहते हुए निरस्त कर दिया कि मुख्यमंत्री ने चाय पर कोई आपत्ति व्यक्त नहीं की थी।
खजुराहो से रीवा चले गए थे मुख्यमंत्री
खजुराहो प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा का लोकसभा क्षेत्र भी है। मुख्यमंत्री चौहान 11 जुलाई को खजुराहो एयरपोर्ट पर प्रदेशभाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ ट्रांजिट विजिट के दौरान आए थे। मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के वेटिंग हाल में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रीवा चले गए थे। इस दौरान ही उन्होंने चाय नाश्ता लिया। ठंडी और अच्छी चाय का मामला सामने आने पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को नोटिस थमा दिया गया। पूछा गया कि क्यों न आपके खिलाफ कदाचरण के लिए कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर को करना पड़ा नोटिस निरस्त
मुख्यमंत्री की चाय के कारण नोटिस के मामले ने तूल पकड़ लिया। विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर हमला बाेल दिया। मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला आया तो उनके निर्देश पर छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने नोटिस को निरस्त करने का निर्देश एसडीएम को भेज दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS