अब पंचायत में बैल, भैंस, बकरी और गधा बेचने पर देने होंगे 50 से 100 रुपए - ग्राम पंचायत में बाजार में लगेगा टैक्स, आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी

अब पंचायत में बैल, भैंस, बकरी और गधा बेचने पर देने होंगे 50 से 100 रुपए - ग्राम पंचायत में बाजार में लगेगा टैक्स, आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी
X

भोपाल - मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए टैक्स लगाने का फैसला किया है। ग्राम पंचायत में लगने वाले बाजारों में अब टैक्स वसूल किया जाएगा। खास बात है कि बैल, भैंस, बकरी, गधा, गाय, बछड़ा और सुअर बेचने पर भी टैक्स लगेगा। पशुओं को बेचने के लिए 25, 50 और 100 रुपए देने होंगे। साथ ही इन पशुओं की बिक्री के साथ रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।

इस संबंध में पंचायत और ग्रामीण विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। हालांकि महिला स्व सहायता समूहों और स्थानीय कारीगरों को छूट दी जाएगी। इसके अलावा ठेला लेकर गांव में सामान बेचने वालों को 20 से 30 रुपए प्रति दिन देने होंगे। इसके अलावा ट्राली और आटो भाड़ा के लिए 30 से 50 रुपए टैक्स के तौर पर वसूल किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर बाजार और हाट लगते हैं। इन जगहों से टैक्स इकट्ठा करने के लिए पंचायतों को अधिकार दिए गए हैं। जिससे पंचायत स्तर पर होने वाले छोटे-छोटे खर्च के लिए सरकार पर निर्भर न रहे। इसलिए टैक्स वसूली के संबंध में निर्देश जारी किया गया है। इसके अलावा बाजारों में स्वच्छता की जिम्मेदारी भी ग्राम पंचायत को दी गई है।

Tags

Next Story