अब भोपाल के राजाभोज विमानतल में शिशुओं को मिल सकेगा मां का दूध, कृषि मंत्री पटेल ने किया इस सेंटर का लोकार्पण

भोपाल। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि मां का दूध नवजात शिशुओं के लिए सर्वोत्तम आहार है और इससे उत्तम पोषण और रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। उन्होंने कहा है कि यात्रा के दौरान माताओं और बहनों को अपने नवजात शिशु को स्तनपान कराने के लिए सम्मानजनक और सुविधाजनक स्थान की आवश्यकता होती है जो राजा भोज विमानतल पर उपलब्ध हो गई है। उम्मीद है यूनी चार्म द्वारा निर्मित शिशु आहार सेंटर से नवजात शिशुओं को मां का दूध मिल सकेगा और माताएं बहने इस सुविधा से सहज महसूस करेंगी। पटेल राजा भोज अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर शिशु आहार सेंटर का लोकार्पण करने के बाद बोल रहे थे। इस अवसर पर कम्पनी के जोनल हेड अनिरुध्द सिंह, राजभोज विमानतल के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS