अब चंबल-ग्वालियर अंचल में जमकर बरस रहे बदरा, भिंड में सिंध नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, यह अंचल भी जमकर भीगेंगे

भोपाल। मानसून अब मध्यप्रदेश के चंबल-ग्वालियर, बुंदेलखंड और विंध्य अंचल में शिफ्ट हो गया है। चंबल-ग्वालियर अंचल में बादल जमकर बरस रहे हैं। लगातार बारिश से भिंड की सिंध नदी का जल स्तर अचानक बढ़ गया है। इसके अलावा बुंदेलखंड और विंध्य अंचल में भी दो दिन लगातार तेज बारिश की भविष्यवाणी मौसम विभाग ने की है।
अवैध खनन वाले ट्रक, डंपर फंसे
सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने से भिंड घाट पर रेत भरने आए 50 से ज्यादा ट्रक और डंपर फंस गए। प्रशासन ने जुलाई से सितंबर तक नदी से रेत उठाने पर रोक लगा रखी है। फिर भी सिंध नदी में बड़े स्तर पर अवैध खनन हो रहा है।
भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने ग्वालियर-चंबल संभाग में गुरुवार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसे लेकर डिप्टी रिलीफ कमिश्नर ने कलेक्टरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। अगले दो दिन ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और विंध्य खूब भीगेगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के हिस्सों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। 22 जुलाई के बाद नया सिस्टम बनने से एक साथ फिर पूरे प्रदेश में खूब पानी गिरेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS