अब दिग्गी राजा ने मंत्रियों-अफसरों को बताया दलाल, सीएम से की ये मांग

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर एमपी और यूपी के मंत्रियों और अफसरों को दलाल बताया है। उन्होंने एमपी के पन्ना, छतरपुर और यूपी के बांदा में हो रहे अवैध रेत खनन की बात कही है। साथ ही उन्होंने भाजपा के खनिज मंत्री व सांसद प्रदेश अध्यक्ष पर भी खनन को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लोकायुक्त को अजयगढ़ क्षेत्र के अवैध खनन के संबंध में शपथ पत्र के साथ कई सारे प्रमाण देने के बाद भी कार्रवाई न किए जाने पर भी आश्चर्य व्यक्त किया है।
फोटो के साथ किया ट्वीट
दिग्विजय सिंह ने केन नदी की फोटो के साथ ट्वीट कर लिखा है कि - “यह सारा अवैध बालू रेत खनन पन्ना, छतरपुर एमपी व मटोंध थाना जिला बांदा यूपी का है। दोनों प्रदेश के भाजपा मंत्री दलाल और अधिकारी इस चोरी में शामिल हैं।” इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया है कि - “एमपी के भाजपा के खनिज मंत्री व सांसद प्रदेश अध्यक्ष के सरंक्षण में केन नदी में खुले आम रेत का अवैध खनन हो रहा है। अजयगढ़ क्षेत्र के अवैध खनन के शपथ पत्र के साथ कई प्रमाण माननीय लोकायुक्त को देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होना भी आश्चर्यजनक है।”
सीएम योगी से किया सवाल
दिग्विजय सिंह ने यूपी के साएम योगी आदित्यनाथ से सवाल किया है, उन्होंने ट्वीट किया कि “माननीय महंत आदित्यनाथ जी आपकी इमानदारी के विज्ञापन रोज़ हम tv व समाचार पत्रों में देखते हैं क्या आप इन रेत माफिया के ख़िलाफ़ कार्यवाही करेंगे?”
प्रमाण देने को तैयार दिग्गी
दिग्गी ने एमपी के नेताओं को भ्रष्टाचारी बताते हुए ट्वीट किया कि - “एमपी के मुख्य मंत्री मंत्री विधायक सांसद तो सारे भ्रष्टाचार में शामिल हैं आप पर तो यह कलंक अभी तक नहीं है फिर इनके ख़िलाफ़ आप कार्यवाही क्यों नहीं कर रहे हैं? आप जितने प्रमाण चाहें मैं आपको दे सकता हूँ।” साथ ही उन्होंने केन नदी किनारे बसे गांवों में आ रहे जल संकट पर भी चिंता जताते हुए सीएम योगी से गुहार लगाई है, उन्होंने कहा - “मशीनों से हो रहे अवैध रेत खनन से आस पास का जल स्तर भी गिरता जा रहा है और केन नदी किनारे बसे गाँवों में पानी का संकट बढ़ रहा है। क्या आप पूर्वांचल से निकल कर हमारे बुंदेलखंड की तरफ़ भी कृपया देखेंगे?”
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS