अब भोपाल से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू, पहुंचने में लगेगा मात्र इतना समय

अब भोपाल से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू, पहुंचने में लगेगा मात्र इतना समय
X
अगर आप गर्मियों में घूमने के लिए गोवा का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। देश की प्रमुख एयरवेज कंपनी इंडिगो द्वारा मंगलवार से गोवा के लिए मॉर्निंग फ्लाइट शुरू हो गई है।

संतनगर। अगर आप गर्मियों में घूमने के लिए गोवा का प्लान बना रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। देश की प्रमुख एयरवेज कंपनी इंडिगो द्वारा मंगलवार से गोवा के लिए मॉर्निंग फ्लाइट शुरू हो गई है। इस उड़ान को पहले 1 जून से चलाने की घोषणा की गई थी, लेकिन समर वैकेशन को देखते हुए इसे अब इसे सप्ताह में तीन दिन शुरू हुई है। इंडिगो की यह उड़ान मॉर्निंग में गोवा से 11:40 बजे भोपाल पहुंचेगी और दोपहर 12:10 पर गोवा के लिए रवाना हुई । लंबे इंतजार के बाद भोपाल से गोवा के लिए मंगलवार से फ्लाइट शुरू हो गई है। पहले दिन गोवा से 144 यात्री भोपाल आए और भोपाल से 151 यात्री गोवा के लिए रवाना हुए।

इस उड़ान की पिछले काफी समय से डिमांड की जा रही थी। भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट न होने के कारण यात्रियों को इंदौर जाना पड़ता था।। फिलहाल इस उड़ान को सप्ताह में तीन दिनमंगलवार, गुरुवार और शनिवार को शुरू किया जा रहा है। अिधकारियों का कहना है कि लोड मिलेगा तो उसी के हिसाब से फेरे भी बढ़ाए जा सकते है।

Tags

Next Story