Congress 3D Video : मध्यप्रदेश में अब 3D एनिमेशन वीडियो की एंट्री, कमलनाथ को बताया हनुमान भक्त

Congress 3D Video : मध्यप्रदेश में अब 3D एनिमेशन वीडियो की एंट्री, कमलनाथ को बताया हनुमान भक्त
X
मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे ही राजनैतिक दलों ने चुनावी हथकंड़े अपना शुरू कर दिए है। भाजपा-कांग्रेस जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी योजनाओं का बखान करने में जुटी है। सोशल मीडिया पर पोस्टरों और वीडियों के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच प्रदेश की राजनीति में अब थ्रीडी एनिमेशन वीडियो ने एंट्री मारी हैं।

Congress 3D Video :मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे है, वैसे-वैसे ही राजनैतिक दलों ने चुनावी हथकंड़े अपना शुरू कर दिए है। भाजपा-कांग्रेस जमीनी स्तर से लेकर सोशल मीडिया तक अपनी योजनाओं का बखान करने में जुटी है। सोशल मीडिया पर पोस्टरों और वीडियों के माध्यम से एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच प्रदेश की राजनीति में अब थ्रीडी एनिमेशन वीडियो ने एंट्री मारी हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक थ्रीडी इफेक्ट वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में पूर्व सीएम कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया गया हैं। वीडियों में कहा गया है कि कमलनाथ की गारंटी से जनता खुश है। शिवराज के अत्याचार से जनता को कमलनाथ बचाते नजर आ रहे। कमलनाथ प्रदेश की जनता तक सस्ती गैस और मुफ़्त बिजली घर-घर पहुँचा रहे है, नौजवानों को रोजगार दे रहे है।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। चुनाव आयोग से लेकर राजनैतिक दलांे ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। वही चुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। हालांकि कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले है।

Tags

Next Story