अब कोहरे में ट्रेन एक घंटे लेट हुई तो यात्रियों के पास पहुंचेगा मैसेज

भोपाल। अब शताब्दी के साथ ही अन्य ट्रेनों के एक घंटे से अधिक होने पर यात्री को रेलवे की ओर से मैसेज कर सूचना दी जाएगी। रेलवे की ओर से सर्दी के सीजन में कोहरे की वजह से ट्रेनों की लेट होने के कारण इस योजना को 10 दिसंबर से इस योजना को शुरू करने जा रहा है। इससे यात्रियों को सर्दी के सीजन में ट्रेन के इंतजार के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। हालाकि रेल यात्रियों की अच्छी खबर यह है कि सर्दी के सीजन शुरू होने पर कोहरे पड़ने के बाद भी भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन पर आने वाली शत-प्रतशित ट्रेनें समय पर आ रही है। कुछ ट्रेनें एक से पांच मिनट लेट हो रही है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार रेलवे की ओर से कोहरे को लेकर डेढ़ माह पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसमें जहां आधुनिक एंटी फॉग डिवाइस ट्रेनों में लगाना हो। या फिर रेलवे ट्रैक के मेंटेनेंस की बात हो। रेलवे अधिकारियों के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे सहित विभिन्न जोनों में तीसरी व चौथी लाइन शुरू होने का लाभ मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार सर्दी के दौर शुरू हो चुका है। इस मौसम में कोहरे का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर होता है। उत्तर भारत में अधिकांश ट्रेन कोहरे की वजह से घटों देरी से चलती हैं। इसलिए रेलवे ने पैसेंजर टिकट मैनेजमेंट सिस्टम क्रिस के साथ मिलकर यह तय किया है कि एक घंटे से ज्यादा ट्रेन लेट होने पर यात्रियों के पास एसएमएस से सूचना दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोहरे को लेकर कुछ रेल मंडलों द्वारा अभी से कई ट्रेनों को एक से दो माह के लिए निरस्त भी कर दिया है।
आरक्षण फार्म पर लिखना होगा मोबाइल नंबर
इस योजना का लाभ लेने के लिए यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के दौरान आरक्षण फार्म में उन्हें अपना मोबाइल नंबर स्पष्ट रूप से लिखना होगा। जिसके बाद यात्रियों को ट्रेन के एक घंटे से अधिक देरी से चलने पर उनके मोबाइल में एसएमएस से सूचना दी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS