अब इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होगा आसान

भोपाल। अब इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना पहले से ओर भी आसान हो सकेगा। दरअसल केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके तहत अब राजधानी भोपाल सहित देशभर के सभी आरटीओ में एक रंग व एक आकार में इंटरनेशनल लाइसेंस बन सकेंगे। साथ ही क्यूआर कोड लगाए जाएंगे। वेरिफिकेशन की प्रकिया में पहले की अपेक्षा कम समय लगेगा। साथ ही विदेशों में जांच अधिकारी आसानी से इनकी जांच कर सकेंगे। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय डीएल को आॅनलाइन प्रक्रिया से जोड़ा जा रहा है। जिसके बाद अब विदेश में रहकर भी राजधानी सहित प्रदेश में रहने वाले लोग इंटरनेशनल ड्राइविंग परमिट (आइडीपी) के लिए आॅनलाइन आवेदन कर सकेंगे। विदेशों में बैठकर ही इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस आॅनलाइन बनवा सकेंगे। परिवहन विभाग के अधिकारी के अनुसार इस संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। मप्र में अगले महीने तक नई व्यवस्था के तहत लाइसेंस बनाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि भोपाल में अमेरिका, ब्रिटेन, चीन, सिंगापुर, कनाडा, फ्रांस सहित अन्य देशों रहने वाले रोजाना 6 से 8 ऐसे आवेदक इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए पहुंच रहे है। तो वहीं प्रदेशभर में रोजना करीब 40 लाइसेंस बन रहे है। इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए मूल रूप से रहने वाले प्रदेश के लोगों को संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) और जिला परिवहन कार्यालय (डीटीओ) आना पड़ता है।
भोपाल सहित प्रदेशभर में डायरी की कमी से परेशान हो रहे आवेदक
इन दिनों भोपाल सहित प्रदेशभर के आरटीओ में इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाने वाली डायरी की कमी होने से आवेदकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई आवेदकों को बाहर से स्टेशनरी की दुकानों से डायरी खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके चलते लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया में सारा दिन खराब हो जाता है। तो वहीं 1100 रुपए फीस देने के बाद स्टेशनरी की दुकान से डायरी खरीने का चार्ज अलग से देना पड़ता है।
इनका कहना है
इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस के संबंध में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके तहत जल्द ही प्रदेशभर में लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
अरविंद कुमार सक्सेना,डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS