अब भीड़भाड़ से बचने यात्री कर सकेंगे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टिकट बुक, जानिए रेल्वे ने की क्या व्यवस्था

भोपाल। अब रेल यात्री जनरल टिकट को यूटीएस एप से बुक कर सकेंगे। रेलवे ने वर्तमान में कोरोना संक्रमण को देखते हुए,रेल यात्रियों को यह सौगात दी है। इससे भोपाल रेल मंडल के करीब 60 हजार से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सकेंगा। हालाकि अभी कोरोना संक्रमण के चलते प्लेटफार्म टिकट की बिक्री कम हो रही है। इस सुविधा के लिए यात्री को प्लेटफॉर्म से 20 मीटर की दूरी पर होना जरूरी है। साथ ही जीपीएस सिस्टम भी मोबाइल में ऑन रखना होगा।
लाइन में खड़े होने की नहीं पड़ेगी जरूरत
प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए अब काउंटर पर लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं है। पहले आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर सिर्फ आरक्षित श्रेणी के लिए ही आॅनालाइन टिकट बुक किया जा सकता था, लेकिन अब कोरोना को ध्यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से अनारक्षित और प्लेटफॉर्म टिकट की बुकिंग भी आॅनलाइन शुरू कर दी गई है, जिसका लाभ लोग उठाने लगे हैं। इससे लोगों को समय की बचत के साथ लोगों के बीच भीड़भाड़ में जाने की जरूरत नहीं रहेगी व आसानी से टिकट लेकर यात्रा कर सकेंगे।
ऐसे बुक करें टिकट
रेलवे की तरफ से शुरू किए गए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम (यूटीएस ऐप) मोबाइल एप से आॅनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। इसमें डिजिटल तरीके से भुगतान की भी सुविधा हैं। डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भीम या गूगल पे, पेटीएम आदि से भी भुगतान कर सकते हैं। साथ ही वॉलेट में भी रुपए डालकर टिकट बुक किया जा सकता है।
इन बातों का रखें ध्यान
-रेल लाइन से 20 मीटर दूर होने पर अनारक्षित व प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं।
- ट्रेन स्टेशन से रवाना होने के बाद यूटीएस एप से टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS