अब स्टेशनों पर पांच रुपए में यात्री नाप सकेंगे अपना वजन व लंबाई, जानिए रेल्वे कर रहा है क्या व्यवस्था

अब स्टेशनों पर पांच रुपए में यात्री नाप सकेंगे अपना वजन व लंबाई, जानिए रेल्वे कर रहा है क्या व्यवस्था
X
भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन से सफर करने वाले यात्री पांच रुपए में अपना वजन व लंबाई नाप सकेंगे। इसके लिए रेलवे सभी प्रमुख स्टेशनों पर वजन नापने के लिए एक आधुनिक मशीन लगाने जा रहा है। जिसमें एटीएम कार्ड डालने के बाद यात्री अपना वजन व लंबाई नाप सकेंगे। यात्री के खाते से पांच रुपए कटने के बाद एक पर्ची निकलेगी। जिस पर यात्री का वेट व हाइट लिखा होगा।

भोपाल। भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन से सफर करने वाले यात्री पांच रुपए में अपना वजन व लंबाई नाप सकेंगे। इसके लिए रेलवे सभी प्रमुख स्टेशनों पर वजन नापने के लिए एक आधुनिक मशीन लगाने जा रहा है। जिसमें एटीएम कार्ड डालने के बाद यात्री अपना वजन व लंबाई नाप सकेंगे। यात्री के खाते से पांच रुपए कटने के बाद एक पर्ची निकलेगी। जिस पर यात्री का वेट व हाइट लिखा होगा। इससे जहां रेलवे की आय में बढ़ोत्तरी होगी, वहीं कई बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सकेंगा।

पीपीपी मोड के तहत सुविधा

जानकारी के अनुसार रेलवे पीपीपी मोड के तहत यात्रियों को एक से बढ़कर एक सुविधा दे रहा है। इसी के तहत रानीकमलापति स्टेशन पर जहां पहले थकान दूर करने के लिए मसाज चेयर की सुविधा शुरू की गई थी। तो वहीं बच्चों के मनोरंजन के टाय-ट्रेन की सुविधा मिल रही है। इसकी के तहत अब रेलवे आय बढ़ाने के साथ यात्रियों को सुविधा बढ़ाने के आधुनिक वेट मशीन लगाने जा रहा है। रेलवे के एक वरिष्ट अधिकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड ने प्रस्ताव तैयार कर सभी जोन व मंडल कार्यालय को भेजा है।

डिजीटल मशीन होगी

कुछ सालों पहले तक देश भर के रेलवे स्टेशनों में वजन करने वाला मशीन हुआ करता था। जिसमें सिक्का डालने के बाद यात्री का वजन और पीछे राशि फल लिखा होता था। मशीन से निकलने वाले टिकट भी ट्रेन के जनरल टिकट यानी गत्ते वाला टिकट हुआ करता था। अब यह मशीन रेलवे स्टेशनों पर दिखायी देना बंद हो गया है। लेकिन अब डिजीटल मशीन लगाने की योजना है। यह मशीन एटीएम की तरह होगा,इस मशीन में वजन के लिए सिक्का डालने की व्यवस्था नहीं होगी, बल्कि एटीएम कार्ड लगाने की व्यवस्था होगी। एटीएम कार्ड लगाने के बाद यात्री को पासवर्ड डालना होगा । जिसके बाद खाते से पांच रुपये काट जाएगा। इसके बाद रेलवे की जनरल टिकट की तरह पर्ची निकलेगा, जिसमें वजन व लंबाई की जानकारी होगी।

Tags

Next Story