अब स्टेशनों पर जनरल कोच में 20 रुपए में खाना और 3 रुपए में पानी देने की हो रही तैयारी

भोपाल रेल मंडल के द्वारा ट्रेनों के जनरल कोच में भी यात्रियों को 20 रुपए में खाना और 3 रुपए में पीने का पानी देने की तैयारी चल रही है ।इसके साथ ही ज्यादा भीड़ होने पर ट्रेन की विंडो के जरिए यात्रियों को खाने के पैकेट और पानीपाउच उपलब्ध करवाए जा सकेंगे। भोपाल रेल मंडल इसकी तैयारी कर रहा है। हालांकि स्टेशनों पर गरीब खाने के नाम पर दिए जाने वाला सस्ता खाना अब स्टॉलों से गायब हो चुका है। ऐसे में जनरल कोच में सस्ता खाना पहुंचाने की योजना कितनी कारगर होगी, यह बड़ा सवाल है। सीनियर डीसीएम रसूल बघेल का कहना है कि रेलवे मंत्रालय की डिस्ट्रिक्ट गाइडलाइन देखने के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय लेंगे।
भोपाल स्टेशन के नवनिर्मित स्टेशन भवन का लोकार्पण होने के साथ ही यात्रियों को कई सुविधाएं मिलने लगी हैं। यहां भवन निर्माण समेत अन्य कार्यों में लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च कर स्टेशन भवन को दोनों फुट ओवर ब्रिज से जोड़ दिया गया है। इससे यात्री भवन से किसी भी प्लेटफार्म पर आना जाना कर सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए चार एस्केलेटर लगाए गए हैं दो लिफ्ट भी जल्द ही लगाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS