MP election 2023 : अब सीधी के विधायक ने भी जताई नाराजगी, इस दिन रणनीति की होगी घोषणा

MP election 2023 : अब सीधी के विधायक ने भी जताई नाराजगी, इस दिन रणनीति की होगी घोषणा
X
नाराजगी के सिलसिले में एक और नाम सामने आ रहा है, जो है सीधी के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला। उन्होंने इस नाराजगी के संबंध में दो अक्टूबर को रणनीति की घोषणा करने की बात कही है।

सीधी। हाल ही में भाजपा ने अपनी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी। जिसमें 39 उम्मीदवारों के नाम दिए गए थे। पार्टी द्वारा सूची जारी करने के 24 घंटे बाद ही पार्टी में मतभेद दिखाई देने लगा था। पार्टी ने मध्यप्रदेश के सीधी विधानसभा से सीधी सांसद रीति पाठक को टिकट दिया है। इसपर बीजेपी से नाराजगी जताते हुए सीधी के पूर्व जिला अध्यक्ष ने मंगलवार को अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। अब इस नाराजगी के सिलसिले में एक और नाम सामने आ रहा है, जो है सीधी के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला। उन्होंने इस नाराजगी के संबंध में दो अक्टूबर को रणनीति की घोषणा करने की बात कही है।

दो अक्टूबर को रणनीति की घोषणा

हाल ही में सीधी के वर्तमान विधायक केदारनाथ शुक्ला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे इस संबंध में बात करते नज़र आ रहे हैं। उनका कहना है कि सीधी में एक ऐसी नेता को या सांसद को टिकट दे दिया गया जिसको जनता ही पसंद नहीं कर रही है। उनका कहना है कि उनके पास लगभग एक हजार कार्यकर्ता और आम जनता आए थे। जो रीति पाठक को टिकट मिलने से असंतुष्ट थे। इसपर शुक्ला ने लोगों से कहा है कि आप मुझे इस बारे में अवगत कराएं हम इस बारे में विचार करते हैं। साथ ही विधायक ने एक सप्ताह का वक्त मांगा है और दो अक्टूबर को रणनीति की घोषणा करने की बात कही है।

उनका कहना है कि हमारा आहत होना भी जायज है क्योंकि जिस महिला का कोई पार्टी बैकग्राउंड नहीं है, मैं वो आदमी हूं जिसने उसे जिला पंचायत की अध्यक्ष के लिए तैयार किया, सांसद के लिए तैयार किया। लेकिन वो किसी की सगी नहीं है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि कहां से कैसे उन्हें टिकट मिल गया? मैं तो चाहता हूं पार्टी इसकी जांच करे कि उनको टिकट कैसे मिल गया? उनके नाम को प्रपोस किसने किया? उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सीधी विधानसभा में रीति की कोई जड़ नहीं है। रीति से एक गांव नहीं बताया जाएगा जहां उनने सौ रुपए भी खर्च किए हों। हाइ कमांड के पास उनके बारे में सब जानकारी है लेकिन फिर भी हर बात को अनदेखा करके रीति को टिकट दिया गया है। साथ ही उनका कहना है कि हाइ कमांड को इस तरह अंधेरे में किसने रखा किसके कहने पर टिकट दे दी गई। इस बरे में जांच होना चाहिए ऐर जिसने ऐसा किया है उसके खिलाफ कार्रवाई भी होना चाहिए। हाई कमांड जांच करवाए बात सामने आ जाएगी। हालांकि उनने पार्टी छोड़ने की बात को नकारते हुए कहा है कि फिलहाल पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन अगर जनता चाहेगी या कार्यकर्ताओँ का आग्रह रहा तो कुछ भी हो सकता है।

Tags

Next Story