अब भोपाल सहित पांच शहरों में होगी एसटीएफ प्रकरणों की सुनवाई: नरोत्तम

भोपाल। एसटीएफ से संबंधित पूरे प्रदेश के प्रकरणों की सुनवाई अभी सिर्फ भोपाल में होती थी। अब इसे पाँच क्षेत्रो में बांटा गया है। मप्र के गृहमंत्री एवं सरकार के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि अब जबलपुर, ग्वालियर , इंदौर, भोपाल समते पांच शहर में एसटीएफ द्वारा दर्ज किए गए प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी। मिश्रा ने बताया कि आतंकी गतिविधियों साथ ही एसटीएफ के दायरे में आने वाले सभी प्रकरणों से सम्बंधित सुनवाई अब उक्त पांच शहरों में होगी।
कोयला-बिजली का संकट क्षणिक
कोयला संकट पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि कोयला संकट नहीं आने देंगे । बिजली संकट भी क्षणिक मात्र हुआ तो उसे भी ठीक कर देंगे । सीएम शिवराज लगातार इस विषय पर समीक्षा बैठक कर रहे हैं।
खाद की प्रदेश में नहीं है कमी
खाद की कमी को लेकर पूछे गए सवाल पर डॉक्टर मिश्रा ने कहा कि एक जिले की कमी को पूरे प्रदेश की कमी न मानें, खाद की कोई कमी मध्यप्रदेश में नही है। जल्दी ही खाद की रैक आना शुरू हो जाएगी।
स्टार प्रचारकों की सूची में प्रजापति की उपेक्षा
कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची से एनपी प्रजापति का नाम हटाए जाने को प्रजापति की उपेक्षा बताते हुए मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने एनपी प्रजापति का नॉट परमिटेड अर्थ निकाल दिया।
कमलनाथ पर उम्र का असर
पूर्व मुख्यमंत्री व मप्र कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर की गई टिप्पणी को लेकर ग्रह मंत्री डाक्टर मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या सूट बूट पहन कर पैदा हुए थे । उन्होंने कहा कि कमलनाथ पर उम्र हावी हो रही है। इसलिए वे इस तरह के बचकाना बयान दे रहे हैं। वे तो मंच पर प्रत्याशी का नाम तक भूल जाते हैं , इस तरह कहना अच्छा नहीं लगता।
लखीमपुर पर राजनीति कर रहे कांग्रेसी
उत्तर प्रदेश के घटनाक्रम पर मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर में आईडी देख कर मारा जा रहा, लेकिन कांग्रेस चुप है। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि -' मौत पर खमोशी देखना है तो कश्मीर देखिए, मौत पर राजनीति देखना है तो लखिमपुर देखिए'
भारत माता की जय न बोलने पर दुख
आगर मालवा मे भारत माता की जय न बोलने पर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया में मिश्रा ने कहा कि जितना विवाद होने का दुख है, उतना ही भारत माता की जय न बोलने का भी दुख है। फिर भी चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए है। एक अन्य जानकारी देते हुए मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के 10 प्रकरण नए आए हैं। प्रदेश में 126 एक्टिव केस हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS