अब उम्र को लेकर बीजेपी के मंत्री ने कमलनाथ पर कसा तंज

भोपाल : मध्य प्रदेश में इन दिनों पार्टियों में उठापटक जारी। पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस और बीजेपी में तालमेल की कमी साफ़ नजर आ रही है। इसी वजह से कांग्रेस और बीजेपी अपनी पार्टी छोड़ विरोधी पार्टी ज्वाइन कर रहे है।आपको बता दें कि बीते दिनों बीजेपी के 200 से ज्यादा नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन किया। जिसकी सदस्या खुद कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलनाथ ने दिलाई। इस दौरान उन्होंने राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जन्म दिवस बताया। जिसके बाद से उनपर विपक्ष तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर कसा तंज
इसी कड़ी में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, कमलनाथ जी ने सिर्फ जयंती वाली बात नहीं की बल्कि शुभ दिन भी कहा है। इससे उनकी उम्र का अंदाजा समझ लीजिए। 75 साल से ऊपर की उम्र का अंदाजा ऐसा हो गया है कि दीपक सक्सेना जी से दिग्विजय सिंह को जिताने की अपील कर गए थे। वे विधानसभा की कार्रवाई को बकवास कह देते हैं। महिला नेता को आइटम कह देते हैं। अब उन पर उम्र हावी हो गई है। जो घोषणाएं वे कर रहे हैं, चुनाव आते-आते सारी घोषणाएं भूल जाएंगे।
कमल पटेल ने कहा कमलनाथ जी का अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं
मध्यप्रदेश सरकार में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है, पूर्व प्रधानमंत्री, राजीव गांधी की पुण्यतिथि को जयंती बता रहे हैं। शुभ दिन बता रहे हैं। कमलनाथ जी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उन्हें इलाज की जरूरत है। कांग्रेस के नेताओं से अपील है कि वे कमलनाथ जी का इलाज कराएं। वरना हम इलाज कराने को तैयार हैं। CM शिवराज सिंह चौहान से भी आग्रह है कि कमलनाथ जी का अच्छे अस्पताल में इलाज कराएं, ताकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक हो जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS