अब कम्प्यूटराइज्ड बनेंगी जमीन की बही, रुकेगा फर्जीवाड़ा

अब कम्प्यूटराइज्ड बनेंगी जमीन की बही, रुकेगा फर्जीवाड़ा
X

भोपाल। जमीनों की फर्जी बही बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वालों से अब निजात मिलने की उम्मीद है। राजस्व विभाग अब जमीनों की बही को कम्प्यूटराइज्ड बना रहा है, जिससे फर्जीवाड़ा रुकेगा। हालांकि पुरानी बही भी चलन में रहेंगी। नई कम्प्यूटराइज्ड बही बनाने के लिए तीस रुपए देना पड़ेंगे। कोई भी व्यक्ति तहसील दफ्तर में जाकर बही बनवा सकता है।

अगर बही में पेज की संख्या अधिक है, तो 15 रुपए प्रति पेज के हिसाब देना पड़ेगा। नई बही दो पेज में रहेगी। इस तरह दो पेजों की बही की कीमत 45 रुपए तय की गई है। अतिरिक पेज जोड़े जाने पर प्रतिपृष्ठ 15 रुपए देना पड़ेंगे। भू-अधिकार पुस्तिका शुल्क अदा करने पर भूलेख पोर्टल पर आॅनलाइन, आईटी सेंटर या लोक सेवा केन्द्र से कम्प्यूटराइज्ड बही बनवाई जा सकती है।

- गवाही देने वालों की रुकेगी धोखाधड़ी

वर्तमान में फर्जी तरीके से बही बनाकर जमानत लेने के कई मामले आए दिन सामने आते हैं। जिसको लेकर पुलिस थानों में मामला दर्ज कराया जाता है। नई बही बनने से बही का वेरिफिकेशन भी किया जा सकता है।

Tags

Next Story