अब काेविड वैक्सीनेशन की सुविधा भोपाल के रेडक्रास अस्पताल में भी, जानिए क्या की गई है व्यवस्था

भोपाल । भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी मध्य प्रदेश राज्य शाखा के जनरल सेक्रेटरी शप्रदीप त्रिपाठी जी ने बताया कि कोरोना के खिलाफ जंग में एक और कदम उठाते हुए भारत सरकार ने 18 साल या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को मुफ्त में प्रिकॉशन डोज देने का फैसला किया है। इस कड़ी में अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 30 सितंबर तक पूरे 75 दिन तक यह अभियान चलाया जा रहा है। इस कार्य में राज्य शासन के सहयोग से मध्यप्रदेश रेडक्रास द्वारा रेडक्रॉस चिकित्सालय भोपाल में कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है। प्रत्येक सोमवार वैक्सीन सेंटर खुला रहेगा।
वैक्सीन वैन का संचालन होगा
डॉ गगन कोल्हे चेयरमैन रेडक्रास ने बताया कि राज्य शासन द्वारा आमजन को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा रेडक्रास चिकित्सालय में उपलब्ध कराई गई है। रेडक्रास चिकित्सालय में आने वाले मरीज प्रिकॉशन डोज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। राज्य शाखा द्वारा प्रिकॉशन डोज हेतु यथाशीघ्र रेडक्रास एक वैक्सीन वैन का संचालन करेगी जो दूरदराज के स्थानों एवं झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में यह वैक्सीन वेन को पहुंचा कर वैक्सीन कि प्रिकॉशन डोज से वंचित लोगों को लगाने की सुविधा दी जाएगी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS