अब सूदखोरी का अवैध कारोबार करने वालों पर चलेगा सरकार का डंडा, मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

भोपाल। सूदखोरों से परेशान एक परिवार के पांच लोगों द्वारा जहर खाने की घटना के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार काे मुख्यमंत्री निवास में आपात बैठक बुलाई। चौहान ने अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश अफसरों को दिए। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि सूदखोरों -साहूकारों द्वारा मनमाना ब्याज लिए जाने के कारण घटित कल की घटना ह्रदय विदारक और असहनीय है । उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अवैधानिक रूप से सूदखोरी का काम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
सूदखोरों, साहूकारों पर रखी जाएगी निगरानी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सूदखोरों, साहूकारों की गतिविधियो पर सघन निगरानी रखी जाएगी। चौहान अवैधानिक तरीके से चल रही साहूकारी और सूदखोरी की गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए निवास कार्यालय में बुलाई गई आपात बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साहूकारी अधिनियम और अनुसूचित जाति ऋण विनियम के प्रावधानो के सम्बंध में चर्चा की। बेठ्क में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS