अब ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो रहा मानसून, तीन दिन तक झमाझम बारिश संभव, जानिए यहां के मौसम का हाल

अब ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो रहा मानसून, तीन दिन तक झमाझम बारिश संभव, जानिए यहां के मौसम का हाल
X
मानसून की दृष्ट से अब चंबल-ग्वालियर, बुंदेलखंड एवं बघेलखंड अंचल के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है मानसून तीन दिन के लिए इन अंचलों की ओर शिफ्ट हो रहा है। इस दौरान यहां के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। अभी इस अंचल के कई जिलों में सूखे के हालात हैं। छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ में सबसे कम बारिश हुई है। जिससे बड़े हिस्से में बोनी तक नहीं हो सकी। कहीं फसल नहीं उगी तो कहीं उगने के बाद सूख गई।

भोपाल। मानसून की दृष्टि से अब चंबल-ग्वालियर, बुंदेलखंड एवं बघेलखंड अंचल के लिए अच्छी खबर है। मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है मानसून तीन दिन के लिए इन अंचलों की ओर शिफ्ट हो रहा है। इस दौरान यहां के अधिकांश क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। अभी इस अंचल के कई जिलों में सूखे के हालात हैं। छतरपुर, पन्ना और टीकमगढ़ में सबसे कम बारिश हुई है। जिससे बड़े हिस्से में बोनी तक नहीं हो सकी। कहीं फसल नहीं उगी तो कहीं उगने के बाद सूख गई। हालांकि आज से 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

यह है बारिश की स्थिति

अभी तक सबसे कम बारिश ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में है हुई। मौसम विभाग के अनुसार सीधी में 63 फीसदी, सिंगरौली में 45, सतना में 54, रीवा में 56, टीकमगढ़ में 50, छतरपुर में 37, पन्ना में 41, भिंड में 47, दतिया में 46, उमरिया में 31 फीसदी ही बारिश हुई है। इसके अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, दमोह, अशोक नगर, शिवपुरी, मुरैना, शहडोल, डिंडोरी में भी सामान्य से कम बारिश हुई। नए सिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा इन्हीं इलाकों को होने की संभावना है।

Tags

Next Story