अब राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने ट्रैफिक पुलिस राजधानीवासियों को बनाएगी यातायात मित्र

अब राजधानी की यातायात व्यवस्था सुधारने ट्रैफिक पुलिस राजधानीवासियों को बनाएगी यातायात मित्र
X

भोपाल। अब राजधानी की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक नई पहल करने जा रही है। इसके तहत आने वाले दिनों में यातायात मित्र योजना शुरू की जाएगी। इसके पहले चरण 24 अप्रैल से 8 मई तक राजधानी वासी यातायात मित्र बन सकेंगे। इसमें महिला, पुरुष और थर्ड जेंडर सहित कोई भी जुड़ सकता है। इसमें पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा, उसके बाद पुलिस उन्हें जैकेट और सीटी देगी। इस योजना से जुड़ने वाले लोग अपने घर के पास ही तिराहे और चौराहों पर शाम के समय तीन घंटे के लिए ट्रैफिक व्यवस्था को संभालना होगा। लोगों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए हर सोमवार को लोगों को पुरस्कार भी दिया जाएगा।

ऐसे जुड़ सकेंगे योजना में

जानकारी के अनुसार यातायात मित्र योजना से लोग पुलिस की वेबसाइट सिटीजन काप के माध्यम से जोड़ने के लागइन करेंगे। या फिर अपना बायोडेटा वैध आईडी प्रूफ मय फोटो को पुलिस के ई-मेल, ट्वीटर एवं यातायात थाने में 20 अप्रैल तक शाम 18:00 बजे तक जमा कर सकते हैं । इस को लेकर सबसे पहले इस पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। उसके बाद पुलिस ने इन लोगों को यातायात संभालने की ट्रेनिंग देगी और उसके बाद उनको जैकेट और सीटी बजाने के लिए देगी। उसके बाद यह लोगों के ट्रैफिक पुलिस के साथ रोजाना अपने घर के पास ट्रैफिक का इंतजाम संभालते चौक-चौराहों पर नजर आएगे। इस योजना की खास बात यह है कि इसमें कालेज छात्र से लेकर वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हो सकते हैं।

Tags

Next Story